मुझे नहीं चाहिए जीरो साइज फिगर: करदाशियां

मुझे नहीं चाहिए जीरो साइज फिगर: करदाशियां

लंदन : ख्लोए करदाशियां बेशक मानती हैं कि वे अपने बढ़ते-घटते वजन और अपनी बहनों किम व कटर्नी के साथ तुलना को लेकर परेशान रहती हैं, लेकिन वे यह भी कहती हैं कि वे कभी साइज जीरो का फिगर नहीं बनाना चाहतीं।

ख्लोए मानती हैं कि अपने वजन की वजह से वह असुरक्षित महसूस करती हैं लेकिन यह चिंता उन्हें उनकी जिंदगी का आनंद लेने से नहीं रोकती।

ख्लोए कोस्मोपोलिटन पत्रिका के कवर पेज पर अपनी दोनों बहनों के साथ आ रही हैं। इसी दौरान उन्होंने पत्रिका को बताया कि अगर मैं उसी समय खुद को ठीक करने में लग जाउं तो मेरा आत्मविश्वास टूट सकता है। कुछ क्षणों में मैं कमजोर भी पड़ती हूं लेकिन अधिकतर समय मैं आलोचना को भगा देती हूं। अगर मैं साइज जीरो नहीं हूं तो इसकी परवाह किसे है? मैं साइज जीरो नहीं पाना चाहती। मुझे मेरे शरीर से प्यार है। मैं स्वस्थ हूं और मैं व्यायाम करती हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 09:34

comments powered by Disqus