मुझे नहीं चाहिए राजेश खन्ना का बंगला: अनिता

मुझे नहीं चाहिए राजेश खन्ना का बंगला: अनिता

मुझे नहीं चाहिए राजेश खन्ना का बंगला: अनिताज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मरहूम अभिनेता राजेश खन्ना के साथ 10 साल से रहने का दावा करने वाली लिव इन पार्टनर अनिता आडवाणी ने उन खबरों का खण्डन किया है कि वह राजेश खन्ना के बंगले आर्शीवाद पर कब्जा जमाना चाहती है। एक चैनल से बातचीत में अनिता ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अनिता ने बताया कि राजेश खन्ना की इच्छा थी कि आर्शीवाद को म्यूजियम में बदल दिया जाए और वह भी यही चाहती है।


अनिता के मुताबिक आर्शीवाद पर उन्होंने राजेश खन्ना के परिवार को कानूनी नोटिस नहीं भेजा है। नोटिस किसी दूसरे मामले पर भेजा गया है। अनिता ने कहा कि राजेश खन्ना के परिवार की वजह से वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई।


अनिता आडवाणी की मानें तो वह राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली है। कई साल पहले वह मुंबई शिफ्ट हो गई थी। जब वह 14 साल की थी तब उसकी काका यानी राजेश खन्ना से पहली बार मुलाकात हुई थी।

First Published: Monday, July 23, 2012, 15:51

comments powered by Disqus