Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 04:14
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के अभिनेता मैथ्यू मैक्कोनागे ने कहा है कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। मैक्कोनागे और उनकी मंगेतर कैमिला अलवेस के दो बच्चे हैं।
शोबिजस्पाई की खबरों के मुताबिक, लगभग छह साल से अलवेस के साथ रह रहे 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन दोनों ने दिसंबर में सगाई कर ली है और दोनों खुश हैं।
मैक्कोनागे ने कहा ‘अब मैं सगाई का वास्तव में मजा ले रहा हूं। यह अनुभव काफी अच्छा है। लेकिन अभी तक शादी की कोई योजना हमने नहीं बनाई है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 09:44