Last Updated: Monday, May 13, 2013, 10:27

लास एंजेलिस: मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशिन को लगता है कि इन दिनों कोई भी पोशाक उन पर अच्छी नहीं लगती है और उनके लिए बाहर जाने के लिए कपड़ों का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। किम इस समय गर्भवती हैं और उनके पुरुष मित्र रैपर केनी वेस्ट जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम` के अनुसार किम ने कहा, इस समय कोई भी पोशाक मुझ पर अच्छी नहीं लगती है और कपड़ों का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। मैंने सुना है आकार के अनुरूप फैलने सिकुड़ने वाले कपड़े किसी को भी सही आते हैं। अब ऐसी ही पोशाकें मैं पहना करूंगी। फिलहाल मेरे पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं जो मुझे सही आते हों। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 10:27