Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 10:56
लंदन: गायक-अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक अपने प्रशंसकों के लिए अपने नए एलबम को मुफ्त उपलब्ध कराने वाले हैं। उनके जो प्रशंसक इस एलबम को सुनना चाहते हैं, वे इसे मुफ्त में इसके आधिकारिक रिलीज से पहले सुन सकते हैं।
टिंबरलेक के इस नए एलबम ‘20-20 एक्पीरियंस’ को आईट्यून्स पर निरंतर सुना जा सकता है। पहले से ही इस एलबम ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर संगीत प्रेमियों में हलचल पैदा कर दी है।
इस एलबम में दस गाने हैं जिनकी अवधि छह से सात मिनट की है। इससे पहले यह घोषणा हुई थी कि टिंबरलेक और जे जेड लेजेंड ऑफ समर स्टेडियम टूर के विशेष दौरे में शामिल होंगे, जिसके तहत ये दोनों इस साल 14 जुलाई को होने वाले वायरलेस फेस्टिवल के तीसरे दिन के कार्यक्रम का संचालन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 10:56