`मुम्बई इंडियंस` के समर्थक हैं रणबीर कपूर

`मुम्बई इंडियंस` के समर्थक हैं रणबीर कपूर

`मुम्बई इंडियंस` के समर्थक हैं रणबीर कपूरकोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में अपनी घरेलू टीम `मुम्बई इंडियंस` का पूरी तरह से समर्थन करते हैं । टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान फिल्म `ये जवानी है दीवानी` के प्रचार के दौरान रणबीर ने कहा, मैं `मुम्बई इंडियंस` का पूरी तरह से समर्थन करता हूं।

अयान मुखर्जी निर्देशित धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म 31 मई को प्रदर्शित हो रही है तथा इसमें रणबीर के अलावा दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलीन और आदित्य राय कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

फिल्म का डिस्को गाना `बदतमीज दिल` पहले से ही गाने की सूची में शीर्ष पर चल रहा है तथा यह देश भर के युवाओं के बीच चर्चित हो गया है। रणबीर ने कहा, मेरे मामले में, मुझे दो सालों से नृत्य करने का मौका नहीं मिला और `रॉकस्टार` में मैं एक गायक था और `बर्फी!` में मैं बेशक मूक-बधिर बना था। इसलिए मैं इसमें बिल्कुल खो गया तथा अपनी नृत्य शैली को पेश किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 11:31

comments powered by Disqus