मुलायम की सायकिल पर सवार होकर चुनाव लड़ेंगे राजू श्रीवास्तव- Comedian Raju Srivastava to contest election

मुलायम की सायकिल पर सवार होकर चुनाव लड़ेंगे राजू श्रीवास्तव

मुलायम की सायकिल पर सवार होकर चुनाव लड़ेंगे राजू श्रीवास्तवज़ी न्यूज ब्यूरो

कानपुर: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब सियासत के मैदान में अपना रंग दिखाएंगे। जी हां, चुटकुलों और ठहाकों से सबको हंसाने वाला राजू अब लोकसभा सांसद का चुनाव लड़ेंगे। राजू समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव (2014) के लिए समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें राजू श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है। राजू कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले भी राजू के कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आई थी, लेकिन बात परवान नहीं चढ़ सकी थी। अब राजू ने सपा का दामन थामा है। राजू बिग बॉस, कॉमेडी सर्कस, लॉफ इंडिया लॉफ सहित कई टीवी कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं।

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:46

comments powered by Disqus