मुश्किल में फंसी पामेला एंडरसन - Zee News हिंदी

मुश्किल में फंसी पामेला एंडरसन

लंदन : करों के भुगतान को लेकर पूर्व ‘बेवॉच’ स्टार पामेला एंडरसन मुश्किल में फंस गयी हैं। 44 वर्षीय अभिनेत्री पर कैलिफोर्निया प्रशासन की 327,651 अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत आयकर राशि बकाया है, जिसे लेकर उनका नाम सार्वजनिक किया गया है।

 

डेली स्टार की खबर के अनुसार एंडरसन का नाम द फैंरचाइजी टैक्स बोर्ड द्वारा जारी बकायाकर्ताओं की नयी सूची में शामिल है। यह सूची 13 अप्रैल को जारी की गयी। इसे लेकर एंडरसन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

इस सूची में गायिका लियोनेल रिची और मुक्केबाज जेम्स टोनी का भी नाम शामिल है। रिची पर 687,500 और टोनी पर 221,250 अमेरिकी डॉलर की आयकर राशि बकाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:53

comments powered by Disqus