मूल फिल्म से अलग है प्लेयर्स : बिपाशा - Zee News हिंदी

मूल फिल्म से अलग है प्लेयर्स : बिपाशा

कोलकाता : फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु की आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ हॉलीवुड की वर्ष 2003 में आई मूल फिल्म ‘द इटालियन जॉब’ से अलग है।

 

बिपाशु बसु ने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान ने इसे भारतीय तरीके से बनाया है। ‘द इटालियन जॉब’ फिल्म में अभिनेत्री की भूमिका के मुकाबले प्लेयर्स में मेरी भीमिका काफी बड़ी है। उन्होंने बताया कि हॉलीवुड में जब इस फिल्म की शूटिंग हुई थी वह पुरानी हो चुकी है और प्लेयर्स में वर्तमान समय को दिखाया गया है। इसमें यह बदलाव दिखता है और इसे स्पष्ट महसूस किया जा सकता है।

 

 

अपने फिल्म का प्रचार करने के लिए आई 32 वर्षीय बंगाली बाला ने कहा कि इस समय मैं अपने पसंदीदा शहर में हूं और क्रिसमस और नए साल समारोह कोलकाता में मना कर खुश हूं।

 

हॉलीवुड की फिल्म ‘सिंगुलरिटी’ में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बिपाशा ने कहा कि यह एक पीरियड फिल्म है। इस फिल्म में मैं अपनी भूमिका को लेकर खुश हूं और अब अगले साल मैं इसके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं। रोनाल्ड जोफ्री जैसे निर्देशक के फिल्म में काम करके मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 15:19

comments powered by Disqus