'मेंटल' में सलमान खान की पिटाई करेंगे संतोष शुक्ला!-Salman Khan to get bashed up by ‘Bigg Boss 6’ contender?

'मेंटल' में सलमान खान की पिटाई करेंगे संतोष शुक्ला!

'मेंटल' में सलमान खान की पिटाई करेंगे संतोष शुक्ला!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान यूं तो कई फिल्मों में विलेन के साथ दो-दो हाथ करते दिख चुके हैं। लेकिन इस बार अपनी नई फिल्म मेंटल में सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस-6 के प्रतियोगी संतोष शुक्ला से पिटते हुए फिल्म में दिखेंगे।

सलमान की अगली फिल्म मेंटल में अभिनेता संतोष शुक्ला निगेटिव किरदार में है और वह सलमान से लड़ाई-झगड़ा करते हुए दिखेंगे। सलमान के छोटे भाई निर्देशक सोहैल खान की इस फिल्म में संतोष ना सिर्फ सलमान के साथ फिल्म में मारपीट करते हुए नजर आएंगे बल्कि वह इस फिल्म में सलमान की बड़ी बहन का किरदार निभा रही तब्बू के साथ भी बदतमीजी करते दिखेंगे।

खबरों के मुताबिक संतोष को इस रोल के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें उनकी दाढी और बाल खूब बढे हुए नजर आएंगे ताकि वह अपने किरदार में और जान डाल सकें।

माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।

First Published: Saturday, February 23, 2013, 11:37

comments powered by Disqus