Last Updated: Monday, April 29, 2013, 12:59

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक और निर्माता सोहेल खान ने अपनी फिल्म `मेंटल` के प्रदर्शन की तारीख 22 नवम्बर होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी ऐसी योजना नहीं है। फिल्म में सोहेल के भाई अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।
सोहेल ने कहा कि मैं 22 नवम्बर को फिल्म प्रदर्शित कर रहा हूं यह मेरे लिए भी नई बात है। अब लोग मेरे लिए तय करने लगे हैं कि मैं कब अपनी फिल्म प्रदर्शित करूंगा।
उन्होंने कहा कि जिस तेजी से फिल्म की शूटिंग हो रही है, साल के अन्त तक फिल्म का प्रदर्शन सम्भव हो सकता है। लेकिन मैंने अभी कोई तारीख तय नहीं की है।
`मेंटल` सोहेल की पांचवी निर्देशित फिल्म है। उन्होंने 1997 में फिल्म `औजार` से निर्देशन की शुरुआत की थी।
सूत्रों का कहना है कि सलमान और सोहेल दिसम्बर के मध्य में फिल्म प्रदर्शित करना चाहते हैं। दिसम्बर के आखिरी में फिल्म `धूम 3` भी प्रदर्शित हो रही है।
सूत्र ने बताया, "सलमान अपनी फिल्म `मेंटल` दिसम्बर में प्रदर्शित करना चाहते हैं, लेकिन `धूम 3` के प्रदर्शन पर बाधा नहीं डालना चाहते क्योंकि इस फिल्म में उनके दो करीबी मित्र आमिर खान और कैटरीना कैफ ने काम किया है।"
`मेंटल` में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री डेजी शाह सलमान की नायिका होंगी। सना खान, वत्सल सेठ, अश्मित पटेल और मुकुल देव फिल्म के अन्य कलाकार हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 12:59