Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 16:51

लंदन : हॉलीवुड हसीना मेगान फॉक्स का कहना है कि उनके मां बनने ने ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिज्आर्डर (ओसीडी) से लड़ने में मदद मिली।
मैरी क्लेयर मैग्जीन के मुताबिक,‘जेनिफर्स बॉडी’ स्टार ने स्वीकार किया कि एक समय वह कीटाणुओं को लेकर बहुत आतंकित रहती थीं।
उन्होंने कहा कि पहले बच्चे नोआह के होने के बाद उन्हें कीटाणुओं को लेकर अपने खौफ को काबू करने में मदद मिली। फॉक्स ने कहा कि वह वह 80 फीसदी ज्यादा बेहतर महसूस करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 15:29