मेडोना ने भाई के लिए किया भुगतान - Zee News हिंदी

मेडोना ने भाई के लिए किया भुगतान




लंदन : पॉप मलिका मेडोना ने अपने बड़े भाई के बेघर होने से पहले उसे टैक्सास के एक सुधारगृह में भेजने के लिए भुगतान किया था ताकि वह नशे की लत से उबर सके।

 

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि मेडोना के भाई एंथनी सिकोने ने इसी माह बताया था कि उसकी नौकरी छूट गई है और अब वह ट्रैवेर्स शहर में सड़कों पर दिन बिता रहा है।

 

हाल ही में सिकोने ने बताया कि मेडोना ने छह साल पहले उसकी मदद की, जिसकी वजह से वह नशे की लत से उबरने के लिए दो माह तक सुधार गृह में रहा था। बहरहाल, मेडोना के भाई का कहना है कि उसकी बहन जानीमानी हस्ती है, इसलिए लोगों की उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 13:54

comments powered by Disqus