Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:41
लंदन : गायिका से फैशन डिजायनर बनीं विक्टोरिया बेकहम का कहना है कि उनका मुकाबला सिर्फ उनसे है न कि अन्य डिजायनर से।
38 वर्षीया विक्टोरिया ने खुद को एक सफल फैशन डिजायनर के रूप में स्थापित किया है। साथ ही वह दूसरों के काम की भी तारीफ करती हैं। वह जोर देकर कहती हैं कि वह इन लोगों से मुकाबले के बारे में नहीं सोचतीं।
विक्टोरिया ने कहा, यह मेरा जुनून है, जो मैं हमेशा करना चाहती थी। मैंने एक ऐसा क्षेत्र पाया है जहां मैं अपने तरीके से प्रयत्न कर सकती हूं। मैं बस शुरुआत कर रही हूं। मुझे बहुत दूर जाना है और मुझे यह पता है।
उन्होंने कहा, मेरे मन में मियुसीया प्राडा जैसे महान फैशन डिजायनर के लिए काफी इज्जत है। मेरे मन में उनके काम के प्रति आदर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उनसे या दूसरे लोगों से कोई मुकाबला कर रही हूं। मेरा मुकाबला सिर्फ मुझसे और फैशन समारोह से पहले मेरे बनाए गए कपड़ों से है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:41