Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 12:20

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शाहरूख खान के साथ ‘झगड़े’ की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि हिन्दी फिल्म जगत में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है।
सलमान ने कहा, ‘‘यहां कोई गुटबाजी नहीं है। मैं केवल अपना काम करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यहां कोई गुटबाजी है। कौन क्या करता है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता।’’ सलमान ने कहा, ‘‘अगर कोई मुझसे बात करने आता है या मिलने आता है तो मैं उससे बात करूंगा या अच्छे से मिलूंगा। मैं इस पर ध्यान नहीं देता कि कौन किसका दोस्त है।’’ शाहरूख और ‘दबंग’ स्टार के बीच कुछ साल पहले हुए झगड़े के बाद से दोनों कलाकारों के बीच बढ़ती दूरियों का लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है।
खबरों के अनुसार शाहरूख के करीबी दोस्त करन जौहर ने सलमान की तारीफ करनी शुरू कर दी है और वह उन्हें ऐसे संदेश भेज रहे हैं कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं।
साथ ही प्रियंका चोपड़ा, जिन्हें शाहरूख के काफी करीब समझा जाता है और यश चोपड़ा फिल्मस जैसे बैनर भी सलमान के साथ करीबियां बढ़ाते दिख रहे हैं।
इस कहानी में जो नया मोड़ आया है वह शाहरूख के दोस्त अजरुन रामपाल का है। खबरों के अनुसार अजरुन सलमान के कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में आ रहे हैं। अभी ऐसी खबरें आयीं थीं कि अजरुन दुबई में हुई शाहरूख की नए साल की पार्टी में शामिल नहीं हुए और फिल्म ‘एक था टाइगर’ में सलमान के बेहतरीन काम की उन्होंने तारीफ भी की।
शाहरूख के साथ ‘ओम शांति ओम’, ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अजरुन सलमान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या शाहरूख के साथ जिसका झगड़ा होता है वह उनका दोस्त बन जाता है या फिर उनका जिससे झगड़ा हो जाता है वह शाहरूख का दोस्त बन जाता है, सलमान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ भी है।’’ शाहरूख और अजरुन के बीच अनबन को लेकर सलमान ने कहा, ‘‘मुझे तो यह भी नहीं पता कि ऐसा कुछ हुआ है। मुझे ऐसा नहीं लगता (कि अजरुन मेरे बेहद करीबी हैं)। उनसे मैं संजय दीवान की पार्टी में मिला था, हमारे बीच केवल दो मिनट की बातचीत हुई।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 12:20