Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 14:55

नई दिल्ली : ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बॉलीवुड में अपनी दूसरी सफल पारी शुरू करने वाली बॉलीवुड की मलिका श्रीदेवी की ख्वाहिश है कि उनका कॅरियर भी बहुआयामी प्रतिभा की धनी ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप की तरह हो। श्रीदेवी (49) का कहना है कि फिल्मों के चुनाव को लेकर वे बहुत सहज होती हैं।
इंडिया टुडे वुमन समिट में शिरकत करने आईं श्रीदेवी ने यहां दिल्ली में कहा, ‘‘मैं मेरिल स्ट्रीप की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने अपने कॅरियर को लेकर कभी योजना नहीं बनाई, लेकिन यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं मेरिल स्ट्रीप जैसी भूमिकाएं करना चाहूंगी।’’ श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में ही अपना फिल्मी कॅरियर शुरू किया था। शादी से पहले उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया।
उन्होंने कहा, ‘‘चीजें अब काफी बदल गई हैं। दर्शक, तकनीक और पटकथा में परिपक्वता आ गई है। दर्शक अब नायिका प्रधान फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं, यही नहीं फिल्मों के पटकथा लेखक भी महिला के लिए पटकथा लिख रहे हैं। इस तरह के बदलाव को देखकर मैं बहुत खुश हूं।’’ बॉलीवुड में श्रीदेवी ने यश चोपड़ा, सतीश कौशिक, राज कंवर या नई निर्देशिका गौरी शिंदे जैसी कई निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन आज भी वे ‘‘मिस्टर इंडिया’’ के निर्देशक शेखर कपूर के साथ किए काम को याद करती हैं। निर्माता बोनी कपूर के साथ 17 सालों से सफल वैवाहिक जीवन जी रही श्रीदेवी की दो बेटियों जाह्नवी और खुशी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 14:55