'मेरी तुलना बिग से सही नहीं' - Zee News हिंदी

'मेरी तुलना बिग से सही नहीं'

मुंबई: अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना करना सही नहीं है। ऋतिक ने यह बात अपनी भूमिका वाली फिल्म 'अग्निपथ' प्रदर्शित होने के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करने के बाद कही। ज्ञात हो कि वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था और इस फिल्म की रिमेक उसी नाम से बनी है जिसमें ऋतिक ने अमिताभ का किरदार निभाया है।

 

रितिक ने कहा कि आप मेरी तुलना अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करेंगे तो मैं कसौटी पर खरा नहीं उतरूंगा। मैं समझता हूं कि लोग यह नहीं कह रहे हैं कि मैंने अमिताभ जैसा काम किया है, बल्कि वे कह रहे हैं कि मैंने अपने स्तर पर अच्छा काम किया है।

 

अमिताभ अभिनीत 'अग्निपथ' बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 38 वर्षीय रितिक ने बताया, "मैं यहां तक कि भूमिकाओं का विश्लेषण नहीं चाहता। मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा है।"

 

फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं जबकि निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। बतौर निर्देशन मल्होत्रा की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म बॉडीगार्ड (22 करोड़) और रॉ वन (18 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है।

 

रितिक ने फिल्म की सफलता का श्रेय अपनी सारी टीम को दिया। साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मिल रही जबर्दस्त कामयाबी के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 11:32

comments powered by Disqus