'मेरी बॉडी बिकनी के लायक नहीं' - Zee News हिंदी

'मेरी बॉडी बिकनी के लायक नहीं'

मुंबई: फिल्म प्लेयर्स में कम्प्यूटर हैकर का किरदार निभा रही अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनकी काया अभी ऐसी नहीं है कि वो फिल्म में बिकनी में नजर आये।

 

‘प्लेयर्स’ में उनकी सहकलाकार बिपाशा बसु बिकनी में नजर आ रही हैं वहीं सोनम बोल्ड किरदार होने के बावजूद बिकनी में नहीं दिख रहीं।

 

सोनम ने कहा, ‘बिपाशा पहले ही बिकनी में दिख रही हैं, ऐसे में मेरा भी बिकनी पहनना जरूरी नहीं था। मेरा शरीर बिकनी पहनने लायक नहीं है। मैं बिपाशा या दीपिका या अनुष्का की तरह नहीं दिखती। मैं छरहरी नहीं हूं। मेरी बांहे बड़ी हैं, नितंब बड़े हैं।’

 

‘मुझे जब लगेगा कि बिकनी पहननी चाहिए तब मैं बिकनी सीन करूंगी। अभी मैं स्वस्थ आहार लेना चाहती हूं और सामान्य जीवन शैली के साथ रहना चाहती हूं।’

 

सोनम ने कहा कि वो व्यक्तिगत जीवन में पहनावे को लेकर बोल्ड रही हैं पर बोल्डनेस का मतलब कम कपड़े पहनना नही है। ‘प्लेयर्स’ में सोनम के साथ अभिषेक बच्चन, नील नितिन मुकेश, बॉबी देओल, ओमी वैद्य और बिपाशा बसु जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

 

एक समय था जब सोनम का वजन 90 किलो था लेकिन फिल्म सांवरिया के लिए सोनम ने कड़ी मेहनत की और अपनी काया खूबसूरत बनायी।

 

सोनम ने कहा, ‘कुछ लोग अपनी काया के लिए बहुत मेहनत करते हैं, जीरो साइज फिगर बनाकर बिकनी पहनते हैं। दूसरी ओर कुछ लोग वजन बढ़ाकर भी आकषर्क लगते हैं जैसे विद्या बालन जो फिल्म डर्टी पिक्चर में बहुत आकषर्क लग रही हैं। उन्होंने ऐसा फिल्म में अपने किरदार की मांग पर किया ना कि ग्लैमरस दिखने के लिए।

 

सोनम ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग सामान्य कपड़ों में भी अच्छे दिख सकते हैं। ‘प्लेयर्स’ में उन्होंने कपड़े नहीं उतारे फिर भी लोग कह रहे हैं कि वह अच्छी दिख रही हैं। ‘प्लेयर्स’ में सोनम अपनी बहन रिया के डिजाइन किये कपड़ों में नजर आ रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:23

comments powered by Disqus