Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 08:07

मुम्बई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनकी मां पूनम सिन्हा उनकी फिल्मों की सबसे बड़ी आलोचक हैं। सोनाक्षी ने यहां सामूहिक साक्षात्कार में संवादाताओं से कहा कि मेरी मां मेरी फिल्मों की सबसे बड़ी आलोचक हैं और मैं उनकी बातों को काफी गंभीरता से लेती हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि एक वही व्यक्ति हैं जो मेरे अच्छे के लिए बोल रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मैं अच्छा अभियन नहीं करती या किसी पोशाक में अच्छी नहीं लगती तो वह तत्काल इस बारे में मुझे ईमानदारी से कह देती हैं।
क्या फिल्में साइन करने से पहले वह अपने परिवार में इस बारे में विचार-विमर्श करती हैं? इस पर सोनाक्षी ने कहा, "हां, मैं ऐसा करती हूं क्योंकि वे काफी लंबे समय से इस उद्योग से जुड़े हुए हैं।"
सोनाक्षी इन दिनों `दबंग-2` के प्रचार कार्य में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सलमान खान हैं। इसे अरबाज खान ने निर्देशित किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 08:07