Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:28

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। अमिताभ के पेट का दो बार ऑपरेशन किया गया था।
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा कि मेरी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है। मेरा चलना दिन प्रतिदिन तेजी से सुधर रहा है। आवाज कमजोर है और शरीर में कुछ समय दर्द रहता है। लेकिन अस्पताल से छूटने के बाद एवं अब में बड़ा अंतर आ गया है।
अमिताभ का 11 फरवरी को ऑपरेशन किया गया था। लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उनका एक और ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों ऑपरेशनों के घाव भर गए हैं। सतर्कता बरतने की जरूरत है। 'रंग बरसे' एवं 'होली खेले रघुबीरा' जैसे शानदार होली का गाना गाने वाले अमिताभ को गुरुवार को होली के दौरान रंगों से भी दूर रहना पड़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 14:58