मेरी हिट फिल्में मेरी गिरावट के रूप में की जाएंगी याद: भट्ट

मेरी हिट फिल्में मेरी गिरावट के रूप में की जाएंगी याद: भट्ट

मेरी हिट फिल्में मेरी गिरावट के रूप में की जाएंगी याद: भट्टनई दिल्ली : वर्ष 1990 के दशक में ‘आशिकी’, और ‘दिल है की मानता नहीं’ जैसी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखने वाले फिल्मकार महेश भट्ट का मानना है कि इन संगीतमय फिल्मों को एक निर्देशक के रूप में उनकी गिरावट के रूप में याद की जायेंगी।

भट्ट (64) ने करीब 40 साल पहले ‘अर्थ’ और ‘सारांश’ जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हुई लेकिन आलोचकों ने इसकी प्रशंसा की। इस असफलता की वजह से उन्हें व्यावसायिक सिनेमा की ओर रूख करना पड़ा।

भट्ट ने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा, किसी ने मुझे कहा था कि केवल बुरे लोग ही यौन संबंध बना सकते हैं और अच्छे लोग प्यार कर सकते हैं। इसलिये 70 और 80 के दशक में मेरी फिल्मों की उनके ‘बोल्ड’ विषयवस्तु के लिये आलोचना की जाती थी और अक्सर वे बॉक्स ऑफिस पर असफल होती थी। उन्होंने कहा, सेटेलाइट टीवी के आगमन और वर्ष 1990 में अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद मैंने अपनी विधा को बदलकर संगीतमय किया और वे बॉक्स ऑफिस पर जोरदार हिट रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 20:31

comments powered by Disqus