‘मेरे एजेंडे में अभी शादी नहीं’ - Zee News हिंदी

‘मेरे एजेंडे में अभी शादी नहीं’

नई दिल्ली : फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की प्रशंसा से खुश अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी शादी की खबरों का खंडन किया है। उनके यूटीवी के शीर्ष अधिकारी सिद्धार्थ राय कपूर से कथित डेटिंग की खबरों के बीच अदाकारा का कहना है शादी फिलहाल उनके एजेंडे में नहीं है।

 

शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म के प्रोमोशन में अब तक व्यस्त विद्या ने कहा कि अभी तक उनका पूरा ध्यान फिल्म के प्रचार पर था और अभी उनके पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं। कपूर के साथ अपने संबंधों पर कोई टिप्पणी किए बिना अदाकारा ने कहा, ‘‘शादी फिल्हाल एजेंडे में नहीं हैं।’’ 33 साल की अदाकारा ने कहा कि डर्टी पिक्चर के कारण उन्होंने अपना वजन बढाया था और वह अब इसे कम करने में अपना ध्यान लगाएंगी लेकिन उन्होंने कहा कि इस फिल्म से भारी काया का चलन एक बार फिर से फिल्मों में आ सकता है।

 

फिल्म के अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, ‘सिल्क स्मिता की भूमिका मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी।’’ अदाकारा ने कहा कि कामुकता के विषय पर भारतीय समाज समय के साथ आगे आया है और बोल्ड भूमिका करने का अफसोस नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 18:27

comments powered by Disqus