मेरे भाग्य में यही तो मैं इसके लिए तैयार: संजय दत्त-I’m strong, will remain so: Sanjay Dutt on 1993 Mumbai blasts verdict

मेरे भाग्य में यही तो मैं इसके लिए तैयार: संजय दत्त

मेरे भाग्य में यही तो मैं इसके लिए तैयार: संजय दत्तज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के परिवार में निराशा की लहर दौड़ गई। संजय दत्त ने इस फैसले के बाद खुद के मजबूत होने की बात कही है। उन्होंने कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि मैं स्ट्रॉन्ग हूं और आगे भी स्ट्रॉन्ग ही रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे भाग्य में यही है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

जाहिर सी बात है कि संजय दत्त निराशावादी बयान देकर अपने परिवार में घबराहट पैदा नही करना चाहते। उनकी बहन प्रिया दत्त इस फैसले को सुनकर रो पड़ी थीं।

गौरतलब है कि मुंबई के 1993 सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। संजय दत्त पहले ही तकरीबन डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में संजय को सिर्फ साढ़े तीन साल जेल में ही बिताने होंगे। संजय दत्त को एक महीने के अंदर-अंदर सरेंडर करना होगा।

1993 बम ब्लास्ट के बाद 1993 में पहली बार संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था। उनके घर से एक-56 राइफल बरामद की गई थी। उनपर टाडा जैसे कड़ा कानून लगा। 16 महीने की जेल के बाद अक्टूबर 1995 में संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर जेल से छूटे। 2007 में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया लेकिन वे जल्द ही छूट गए। उसके बाद से वह अबतक जमानत पर थे।

First Published: Thursday, March 21, 2013, 13:29

comments powered by Disqus