`मेरे लिए पुराने हो चुके हैं कामुक विषय`

`मेरे लिए पुराने हो चुके हैं कामुक विषय`

`मेरे लिए पुराने हो चुके हैं कामुक विषय`कोलकाता : ‘जिस्म’, ‘मर्डर’ और ‘राज’ जैसी कामोत्तेजक विषयों वाली फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता अर्जित करने वाले निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि इस तरह के विषय उनके लिए अब पुराने हो गए हैं।

इस 64 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘यह सेक्स आधारित अपराध सिनेमा का दौर नहीं है। अब हम जो तरीका अपना रहे हैं, वह अतीत से आगे जाने का है। मैं आगे जाने के लिए अतीत में वापस जा रहा हूं।’’ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां आयोजित एक सत्र में भट्ट ने कहा कि 1990 की उनकी हिट फिल्म ‘आशिकी’ का सीक्वल साफ सुथरा होगा

अगले महीने रिलीज हो जा रही ‘आशिकी 2’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है । इसमें स्टार के रूप में आदित्य राय कपूर और शारदा कपूर हैं। भट्ट ने कहा कि ‘आशिकी 2’ के साथ वह अपने सिनेमा में नयापन जारी रखने के लिए अपने अतीत में वापस जाएंगे।

उन्होंने अपने चार दशक के बॉलीवुड करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि 70 और 80 के दशक में उन्होंने ‘अर्थ’ और ‘सारांश’ जैसी गंभीर फिल्में बनाईं, जो उस काल का प्रतिनिधित्व करती हैं।

भट्ट ने कहा कि 90 के दशक में उन्होंने ‘आशिकी’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्में बनाईं जिन्होंने युवा भारतीय दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘साल 2000 के बाद से हम अपने इर्दगिर्द डिजिटीकरण और मल्टीप्लेक्स के साथ वैश्विक संस्कृति में हैं। इसलिए पूरी तरह एक नया सिनेमा आया जिसमें ‘राज’ ‘मर्डर’ और ‘जिस्म’ जैसे कामोत्तेजक विषयों वाली फिल्में बनीं। धन के मामले में वे मेरी सबसे बड़ी हिट फिल्में हैं। ’’ भट्ट ने कहा कि ‘सारांश’ जैसी फिल्मों ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई, लेकिन धन नहीं दिलाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 18:09

comments powered by Disqus