मेहदी के आवाज का जादू अवर्णनीय: दिलीप

मेहदी के आवाज का जादू अवर्णनीय: दिलीप


मुंबई : गजल के शहंशाह मेहदी हसन के साथ नजदीकी संबन्धों के बारे में बात करते हुए ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध गजल गायक के नहीं रहने की खबर को सह पाना उनके और उनकी पत्नी सायरा बानो के लिए काफी कठिन था। 89 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि भारत में जन्मे और गत 13 जून को कराची में इस दुनिया से कूचकर गए गजल गायक अपनी जादुई आवाज के जरिये समाज के हर तबके के लोगों को अपने साथ जोड़ने की ताकत रखते थे।

उन्होंने कहा कि मुझे और सायरा को इस हकीकत को आत्मसात करने में थोड़ा वक्त लगा कि मेहदी हसन मियां अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिलीप साहब ने अपने ब्लाग में लिखा है कि हाल के वर्षों में फेफड़े की बीमारी की वजह से कहीं आना जाना बंद हो जाने के बाद फोन पर संपर्क होने पर जिस आवाज को हम सुनना पसंद करते थे वह अब खामोश हो गई है, लेकिन वह आज भी हमारे कानों में गूंज रही है और गूंजती रहेगी।

दिलीप साहब ने लिखा है कि उनकी आवाज के जादू को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, जब वह फैज अहमद फैज या गालिब जैसे बौद्धिक और दार्शिनिक शायरों की गजल गाया करते थे, तब आम आदमी, पढ़े लिखे, अमीर और सबको उतना ही आकषिर्त करते थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 21:24

comments powered by Disqus