मेहदी हसन के निधन से दुखी है अमिताभ

मेहदी हसन के निधन से दुखी है अमिताभ

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गजल के शंहशाह मेहदी हसन के निधन पर शोक जताया है। अमिताभ ने कहा कि हसन के निधन के साथ एक युग का अंत हो गया। अमिताभ ने ट्वीट किया है, "मेहदी हसन के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। हसन बिल्कुल अलग और मार्मिक आवाज के मालिक थे। इस काबिलियत ने दुनिया भर में उन्हें शोहरत दिलाई।"

"मेहदी हसन के रुखसत होने के साथ ही गजल गायिकी का एक युग समाप्त हो गया है। मेरे जेहन में अब उनकी सुंदर यादें और उनसे हुई मुलाकातें शेष रह गई हैं।"

भारत में जन्मे पाकिस्तान के महान गजल गायक मेहदी हसन का बुधवार को कराची के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार थे। शुक्रवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

अमिताभ ने मेहदी हसन के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए लिखा है, "हसन ने मुझे एक बार बताया था कि वह बहुत साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपनी गायकी को पुख्ता करने के लिए वह रेलगाड़ी और ट्रेक्टर की आवाज पर अभ्यास किया करते थे।" (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:07

comments powered by Disqus