Last Updated: Monday, September 30, 2013, 16:39

मुंबई : फिल्म `वीर` से फिल्मोद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री जरीन खान अपने करियर की शुरुआत में इतनी छरहरी नहीं थी। वह कहती हैं कि उन्होंने अपना वजन फिल्मों के लिए नहीं, अपितु मीडिया के लिए घटाया है।
एक आयोजन के दौरान जरीन ने संवाददाताओं को बताया, "नहीं, यह किसी फिल्म के लिए नहीं किया है। मैंने वजन आप सभी (मीडिया) के लिए घटाया है। आप सभी मेरी बहुत आलोचना करते थे।"
जरीन ने जिस समय फिल्म उद्योग में कदम रखा था तब उन्हें अपने बढ़े हुए वजन के लिए काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने छरहरी काया पाने के लिए पावर योगा, कार्डियो बूटकैम्प और वजन प्रशिक्षण लिया।
आखिरी बार `हाउसफुल 2` में दिखीं जरीन जल्द निर्देशक रेमो डिसूजा की अगली फिल्म परियोजना में दिखेंगी। इसमें अभिनेता राजीव खंडेलवाल भी अभिनय कर रहे हैं।
जरीन ने कहा, "मैंने हाल ही में राजीव खंडेलवाल संग एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रही हूं।" (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:30