Last Updated: Monday, April 1, 2013, 19:29

मुंबई : बालीवुड की 100 करोड़ की कमाई करने वाली कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता अजय देवगन ने अपने दो दशक के करियर में विभिन्न तरीके की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों के इस ‘सिंघम’ ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने स्वाभाविक अभिनय को दिया है।
अभिनेत्री काजोल से शादी करने वाले अजय देवगन के दो बच्चे न्यासा (नौ) और युग (तीन) हैं। उन्होंने कहा कि कैमरे के सामने अभिनय के दौरान वे किरदार में पूरी तरह से डूब जाते हैं। अजय ने कहा कि मैं एक स्वाभाविक अभिनेता हूं। मैं किरदार को महसूस करता हूं। मैं अब फिल्म उद्योग में एकमात्र कलाकार हूं जो हर विधा में काम करता है और दर्शक उसे पूरी तरह से स्वीकार करते हैं। मैं किरदार में ढलने की कोशिश करता हूं। किरदार के अजय देवगन बनने की बजाय अजय देवगन, किरदार बन जाता है।
उन्होंने कहा कि एक अभिनेता का काम केवल अभिनय करना होता है। यह शारीरिक या मानसिक कार्य नहीं है। कुछ लोग एक ढर्रे पर ही चलने वाले कलाकार होते हैं और मैं इस तरह का अभिनेता नहीं हूं। मैं किरदार को महसूस करता हूं और कैमरे के सामने उसी तरह उसे जीता हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 19:29