Last Updated: Friday, April 6, 2012, 03:54
लॉस एंजिलिस : रैप गायक कान्ये वेस्ट ने अपने नए ट्रैक ‘थेराफ्लू’ में सार्वजनिक रूप से टीवी स्टार किम कारदाशियां के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। वेस्ट ने यह ट्रैक डीजे खालिद के साथ बनाया है।
एमटीवी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय इस गायक ने अपने नए ट्रैक में किम के प्रति प्यार का ही इजहार किया है।
अपने पूर्व पति क्रिस हम्फ्रीज से अलग होने के बाद वह काफी दिनों से वेस्ट से जुड़ी हैं। गाने की दूसरी लाइन में वेस्ट ने कहा है, ‘मैं किम से प्यार करता हूं.. वह भी मुझसे प्यार करती है..।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 09:24