Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 23:29

लंदन : ‘लिज एण्ड डिक’ फिल्म में एलिजाबेथ टेलर की भूमिका निभा रही अभिनेत्री लिंडसे लोहान का कहना है कि हॉलीवुड आइकन (टेलर) और वे दोनों ही जीवन में असंयम की स्थिति से बचने में नाकाम रहीं।
‘सन’ की ऑनलाइन खबर के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियां बचपन में स्टार रही हैं और मादक पदाथरें और शराब पीने के मामले में ‘बेट्टी फोर्ड सेंन्टर फॉर ड्रग एण्ड एलकोहल एब्यूज’ गई हैं।
लोहान का कहना है, ‘‘लोकप्रियता के एक स्तर पर पहुंचने के बाद आपको कुछ चीजों का अनुभव होता है और आप जो कुछ भी कहें लोग वह करने को तैयार हो जाते हैं। मुझे लगता है कि असयंम वहीं से आता है। बहुत सारे लोग आपको इंकार करते हुए डरते हैं। अगर आपके आसपास अच्छे लोग न हों तो आपको पता ही नहीं चलता की कब रूकना चाहिए।’’
अभिनेत्री का कहना है, ‘‘मैं भी एकबार उस मुकाम पर पहुंची थी। मैं नहीं जानती थी कि और क्या करना चाहिए और मैंने सोचने के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं लिया। मैंने काफी कुछ सीखा है और मैं भाग्यशाली हूं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि अब मैं संत हो गई हूं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 23:29