Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 09:51

लंदन : पॉप गायिका मडोना कहती हैं कि वह दिवंगत सोशलाइट वालिस सिम्पसन के घर के बाहर जासूस की तरह इधर-उधर घूमती थीं। मडोना 'डब्ल्यू.ई.' फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रही हैं। यह किंग जॉर्ज छठें की अमेरिकी प्रेमिका वालिस से संबंधित कहानी है। जॉर्ज ने प्रेमिका से विवाह के लिए 1936 में अपनी राजगद्दी त्याग दी थी।
वेबसाइट 'शोबीज स्पाय डॉट कॉम' के मुताबिक मडोना कहती हैं, मैं फिल्म बना रही थी और अक्सर उस इमारत के बाहर घूमती रहती थी, जहां वालिस रहती थीं। मैं वहां किसी प्रकार के जादू की तलाश में जासूस की तरह घूमती थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:21