मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं: ईशा देओल-I`m not pregnant: Esha Deol

मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं: ईशा देओल

मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं: ईशा देओलमुंबई: अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने गर्भवती होने के अफवाहों को खारिज किया है । अफवाह थी कि ईशा अपने पति भरत तख्तानी के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं । हाल ही में एक समारोह में ईशा के पेट ढ़ंकने वाली कपड़ों में नजर आने के बाद यह अफवाह उड़ी थी ।

ईशा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मीडिया बहुत अच्छा है लेकिन मैं गर्भवती नहीं हूं । जब भी ऐसा होगा मैं पूरी दुनिया को बताउंगी क्योंकि यह हमारे लिए गर्व का पल होगा ।’ करीब एक वर्ष तक डेट करने के बाद ईशा ने 29 जून 2012 को उद्योगपति भरत से विवाह किया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 18:54

comments powered by Disqus