मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी: सोनाक्षी - Zee News हिंदी

मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी: सोनाक्षी

मुंबई: बालीवुड की नई अभिनेत्रियां अक्सर सिल्वर स्क्रीन पर बिकिनी पहनने के लिए तैयार रहती हैं लेकिन शॉटगन की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की मानें तो वह अपनी फिल्मों में बिकिनी नहीं पहनेंगी ।

 

सोनाक्षी का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर अंतरंग सीन करते हुए या फिर बिकिनी पहने कभी नजर नहीं आएंगी । हालांकि उन्हें काफी ऑफर मिल रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी । मुझे इसे बदलने का कोई कारण भी नजर नहीं आता है, और जब दर्शकों ने मुझे पूरे कपड़ों में पसंद किया है तो फिर उसे क्यों बदलना है । इसके लिए पर्दे पर चुम्बन लेना और अंतरंग दृश्य करना तो शत-प्रतिशत ना है। मैं वैसी नहीं हूं । मेरी परवरिश एक खास तरीके से हुई है और मेरी कुछ प्रतिबद्धताएं हैं ।’ सोनाक्षी का कहना है कि उनके पास विद्या बालन जितनी हिम्मत नहीं है जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में दिखाई है ।

 

उनका कहना है, ‘यह बहुत अच्छी फिल्म है। देखने के लिए काफी अच्छी है । विद्या बालन का काम बहुत अच्छा है । बतौर अभिनेत्री मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं । लेकिन वैसा कुछ करने के लिए वाकई हिम्मत चाहिए । मुझे नहीं लगता कि मेरी जो प्रतिबद्धताएं हैं उनके साथ मैं ऐसा कुछ कर पाउंगी ।’

 

दबंग स्टार अपनी दूसरी फिल्म में भी पूरी तरह भारतीय कपड़ों में नजर आने वाली हैं । उनका कहना है कि पश्चिमी कपड़े पहनने के लिए आपको कई मौके मिलते हैं । आप विज्ञापनों, शो और समारोहों में ऐसे कपड़े पहन सकते हैं । सोनाक्षी का कहना है कि वह फिल्मों और किरदार का चुनाव कपड़े देखकर नहीं करती हैं । वह किरदार चुनने से पहले यह देखती हैं कि क्या वह उसमें फिट हैं ।

 

सोनाक्षी को लगता है कि अगर दर्शक उन्हें पूरे कपड़ों में देखना पसंद करते हैं तो फिर उन्हें बदलने की जरूरत नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 12:35

comments powered by Disqus