Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 12:55

मुंबई : हाल ही में शहर के एक उपनगरीय इलाके में कथित रूप से अर्ध नग्न अवस्था में देखे गये चर्चित फोटोग्राफर जगदीश माली ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह किसी मानसिक समस्या से परेशान हैं और वह पूरी तरह से ठीक हैं ।
हाल ही में संपन्न हुये रिअल्टी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लेने वाली अभिनेत्री मिंक बरार ने कुछ दिन पहले उन्हें उपनगरीय इलाके अंधेरी में अर्ध नग्न अवस्था में घूमते हुये देखा था और बाद में अभिनेता सलमान खान को मदद के लिये बुलाया था ।
इस बीच जगदीश ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार इसके बारे में सुना तो वे हंस पड़े थे । उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने यह सब सुना तो मैं हंस पड़ा । मैं मिंक या किसी और को लेकर गुस्से में नहीं हूं । मैं किसी कानूनी कार्रवाई या किसी को नोटिस भेजने के बारे में नहीं सोच रहा हूं ।
उन्होंने कहा कि मैं मानसिक और वित्तीय रूप से पूरी तरह से ठीक हूं । मैं किसी भी तरह के मनोवैज्ञानिक बीमारी से पीड़ित नहीं हूं । मैं मधुमेह से पीड़ित हूं । जगदीश ने कहा कि वह पिछले 30 साल से प्रतिदिन सैर पर जाते हैं । उन्होंने कहा कि उस दिन भी मैं सैर पर निकला था और करीब आधा किलोमीटर चलने के बाद मुझे लगा कि रक्त में सूगर का स्तर गिर गया है । मैं दुकान पर गया ताकि चाकलेट खा सकूं । मुझे लगा कि चाकलेट मेरे चेहरे पर विखर गया और शायद यह खराब लग रहा था । उन्होंने आरोप लगाया कि मिंक ने यह सब प्रचार पाने के लिये किया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 12:55