Last Updated: Monday, April 30, 2012, 11:28
ज़ी न्यूज ब्यूरोलंदन : पॉप संगीत की सबसे चर्चित और खूबसूरत चेहरों में एक चेरिल कोल ने यह कह कर हंगामा

मचा दिया है कि वो सेक्स चाहती हैं और किसी के बिना बहुत अधूरा महसूस कर रही हैं।
एक दैनिक अखबार में चेरिल के हवाले से कहा गया है, ‘मैं एक महिला हूं और मैं सेक्स करना पसंद करती हूं।‘ 28 वर्षीय इस पॉप गायिका ने कहा कि जब किसी विपरीत लिंग के बारे में बात हो तो वह बहुत ही ‘रिजर्व’ रहना चाहती हैं। GQ मैग्जीन के लिए कवर पर शूट की गई चेरिल ने कहा कि वह पहला कदम उठाने से पहले बहुत सोचेंगी।
बतौर चेरिल, मैं पुरानी और पारंपरिक रोमांटिक हूं, मैं हमेशा जोशीला रहना चाहती हूं। बहरहाल उन्होंने बहुत से प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं पर वो उसपर दोबारा विचार कर सकती हैं।
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 12:06