मैक्कैन फूड्स की ब्रांड एम्बेसडर बनी करिश्मा

मैक्कैन फूड्स की ब्रांड एम्बेसडर बनी करिश्मा

मैक्कैन फूड्स की ब्रांड एम्बेसडर बनी करिश्मा नई दिल्ली: मैक्कैन फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। 38 वर्षीय करिश्मा ने एक बयान में कहा कि मैं मैक्कैन से जुड़ रही हूं। एक सच्चे कपूर होने के नाते मैं अच्छा भोजन को काफी पसंद करती हूं। और एक मां होने के नाते मैं बच्चों के लिए मिनटों में स्वादिष्ट व्यंजन पकाने की क्षमता का महत्व समझती हूं।

उन्होंने कहा कि मैक्कैन के फ्रीज में जमे हुए आसानी से पकाए जा सकने वाले उत्पादों के साथ मैं फ्रैंच फ्राई और आलू टिक्की तथा पोटैटो बाइट्स और वेजी नगेट्स पड़ोस सकती हूं। मैक्कैन महिलाओं के लिए एक बड़ा समाधान है।

कम्पनी करिश्मा को लेकर जल्द ही एक प्रचार अभियान शुरू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 09:36

comments powered by Disqus