मैडोना की पार्टी से परेशान पड़ोसियों ने की शिकायत

मैडोना की पार्टी से परेशान पड़ोसियों ने की शिकायत

मैडोना की पार्टी से परेशान पड़ोसियों ने की शिकायतलंदन : लंदन के हायडे पार्क में एक कंसर्ट के बाद आयोजित पॉप गायिका मैडोन की पार्टी में शोर-शराबे को लेकर आसपास के लोगों ने शिकायत दर्ज करा दी।

मैडोना (53) ने अपने मेफेयर स्थित घर पर पार्टी में जार्ज मिशेल और स्टेला मैककार्टनी जैसे मेहमानों को न्योता दिया था।

‘डेली मिरर’ ऑनलाइन की खबर के अनुसार स्थानीय लोगों ने पार्टी में भारी शोर-शराबे पर अधिकारियों को खबर कर दी।

एक पड़ोसी ने कहा कि काफी देर हो गई थी और तब तक शोर को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया।

एक सू़त्र ने कहा, देर रात सवा दो बजे तक शोर-शराबा जारी रहा। यह सब गार्डन में हो रहा था। मेरी नींद खुल गई। वह परेशानी पैदा करती हैं।

वेस्टमिंस्टर काउंसिल के एक प्रवक्ता ने कहा कि तेज आवाज के बारे में आधी रात के बाद हमसे शिकायत की गई थी।

उन्होंने कहा, जब अधिकारी पहुंचे, वे स्पष्ट तौर पर संगीत और चिल्लाहट सुन सकते थे। उनके विचार से सप्ताह के बीच में इस तरह का आयोजन ठीक नहीं था इसलिए उन्होंने मकान मालिक को नोटिस दिया। जैसे ही नोटिस मिला, आवाज कम हो गई और कोई शिकायत नहीं आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 15:37

comments powered by Disqus