Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 14:21
लॉस एंजिल्स : पॉप स्टार मैडोना की चर्चित काले रंग की ब्लाउज 45,000 पाउंड में नीलाम हुई। मैडोना ने इसे 1987 में अपने ‘हू इज दैट गर्ल’ टूर के दौरान पहना था।
एमटीवी ऑनलाइन के मुताबिक लॉस एंजिल्स स्थित टरेसी लान्शरे द्वारा तैयार किए गए इस ब्लाउज को मैडोना ने 1987 में फिशनेट टाइट के साथ पहना था। इस ब्लाउज की नीलामी चीन में हुई।
इससे पहले इसे ओहियो के रॉक एंड रॉल हॉल ऑफ फेम और लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड संग्रहालय के द फ्रेडेरिक्स में प्रदर्शित किया गया था। जुलियन्स ऑक्शन ने इसकी बिक्री मकाऊ (चीन) में की।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 19:54