Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:34

सिडनी : गायिका मैडोना ने अपने पुरुष मित्र ब्राहिम जेबेट को एक दुर्लभ फिल्म दिखाने के लिए पूरा सिनेमाघर किराए पर लिया।
मैडोना ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच फिल्म देखने के लिए समय निकाला। उन्होंने जेबेट और अपने एक परिजन के साथ फ्रांसीसी फिल्म `द इनटचेबल्स` देखी।
यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में इस जोड़े को विशेष रूप से दिखाई गई। मैडोना एक संगीत कार्यक्रम के सिलसिले में एम्सटर्डम में थीं और उन्होंने वहां शनिवार और रविवार को प्रस्तुति दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:34