मैडोना ने बेटी को गिफ्ट किया अपार्टमेंट

मैडोना ने बेटी को गिफ्ट किया अपार्टमेंट

मैडोना ने बेटी को गिफ्ट किया अपार्टमेंटलास एंजिल्स : पॉप गायिका मैडोना ने अपनी बेटी लॉर्डेस की 16वीं वर्षगांठ पर एक अपार्टमेंट खरीदा है। मैडोना का कहना है कि उनकी बेटी के लिए इससे बेहतर और कोई तोहफा नहीं हो सकता था और इससे यह साबित भी हो जाएगा कि वह अपनी बेटी पर कितना भरोसा करती हैं। एक वेबसाइट के अनुसार, मन मुताबिक उपहार मिलने से लॉर्डेस बहुत खुश थी।

यह अपार्टमेंट उनके परिवारिक घर से कुछ ही ब्लॉक दूर है जो कबालाह सेंटर के नजदीक है। इस अपार्टमेंट के लिए 54 वर्षीया मैडोना ने कितनी रकम चुकाई इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस ब्लॉ क में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। इसमें स्वीमिंग पूल और जिम भी हैं। उल्लेखनीय है कि लॉर्डेस 14 अक्टूबर को 16 वर्ष की हो गईं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 13:06

comments powered by Disqus