मैडोना ने लेडी गागा को पछाड़ा।Madonna concerts outsell Lady Gaga in Latin America

मैडोना ने लेडी गागा को पछाड़ा

मैडोना ने लेडी गागा को पछाड़ालंदन : पॉप क्वीन मैडोना ने लेडी गागा को लाइव शो के मामले में मात दे दी है। उनके कार्यक्रम के टिकट लेडी गागा के शो के टिकट से ज्यादा बिके हैं। खास बात यह है कि आंकड़ों के अनुसार मैडोना के शो ‘एमडीएनए’ के टिकट गागा के शो से तीन गुना ज्यादा बिके हैं।

गागा ने दावा किया था कि पेरु में उनके शो में 50 हजार दर्शक शरीक हुये पर टिकट बिक्री के आंकड़ों से पता चला कि शो के लिये मात्र 17 हजार टिकट ही बिके हैं। वहीं, इसी इलाके में मैडोना के शो के 55 हजार से अधिक टिकट बिके। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 13:35

comments powered by Disqus