Last Updated: Friday, November 16, 2012, 10:51

लास एंजेलिस: गायिका मैडोना ने एक सहायतार्थ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विनाशकारी सैंडी तूफान के प्रभावितों के लिए 60,000 डॉलर का कोष इकट्ठा किया। वेबसाइट `एनवाईपोस्ट डॉट कॉम` के मुताबिक 54 वर्षीया मैडोना ने न्यूयार्क में सहायतार्थ कार्यक्रम में जुटे अपने प्रशंसकों के सामने अपने शरीर का पिछला हिस्सा प्रदर्शित किया। जिसके बाद प्रशंसकों ने सैंडी प्रभावितों के लिए कोष जुटाया।
सैंडी तूफान ने कैरेबियाई देशों व अमेरिका को अपनी चपेट में लिया था, जिससे भारी तबाही हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 10:51