Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 13:51

लंदन: हाल ही में मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली गायिका जेसिका सिम्पसन का कहना है कि आईने में खुद को निर्वस्त्र देखने के बाद उन्होंने अपना वजन घटाना शुरू किया है ।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय जेसिका ने हाल ही में स्वीकार किया था कि अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त सुखद अनुभव करने के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ने दिया था ।
जेसिका का कहना है, ‘‘प्रेरित होने का सबसे आसान तरीका है आईने के सामने निर्वस्त्र होना । इसके बारे में बातें होना मजाक नहीं है । कोई आपको परखे, यह आसान नहीं होता ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:41