'मैने नहीं दिया धोखा' - Zee News हिंदी

'मैने नहीं दिया धोखा'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने कहा कि उन्हें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के उनके खिलाफ लगाये आरोपों की जानकारी नहीं है.

शोएब ने अपनी आत्मकथा ‘कंट्रोवर्सियली योर्स’ में दावा किया कि तत्कालीन आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने उनके साथ धोखा किया और आईसीएल से उन्हें जितना पैसा मिल रहा था उससे कम पर उनका केकेआर से अनुबंध करवाया.

शाहरूख से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता और मैंने किसी को धोखा नहीं दिया.

शोएब अखतर ने अपनी किताब में लिखा है कि मेरे लिये जो रकम तय की गयी थी उस पर मेरी नाखुशी को लेकर शाहरूख और मैंने बात की थी.  शाहरूख और मोदी ने मुझे मनाया था. मुझे मोदी और शाहरूख की बात नहीं सुननी चाहिए थी.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 08:41

comments powered by Disqus