Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 14:38

मुम्बई: परिणीति चोपड़ा कई फैशन शो में शोस्टॉपर की भूमिका अदा कर चुकी हैं लेकिन उनके लिए अभिनय अधिक रोचक है। वह कहती हैं कि मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखने का जरिया है। 24 साल की परिणीति ने कहा कि अभिनय अधिक रोचक है। मॉडलिंग तो आपको केवल सुंदर दिखने का मौका देती है।
परिणीति ने बुधवार को विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर माहेखा मीरपुरी के परिधानों के साथ कैटवॉक किया। इसी फैशन शो में वह मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बनी थीं।
परिणीति ने यश राज फिल्म्स की फिल्म `लेडीज वर्सेस रिकी बहल` से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वह सहायक अभिनेत्री थीं।
उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक उन्हें शादी नहीं करनी है। बकौल परिणीति कि अभी तो मैंने काम शुरू किया है। कम से कम अगले 10 साल तक मैं शादी नहीं करूंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 14:38