Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 11:54

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने इस सप्ताह मास्को में अपनी बेटी जहारा और शिलोह के साथ समय बिताया और उन्हें साथ घूमते हुए देखा गया। ‘राडार ऑनलाइन’ की खबरों के मुताबिक, ‘वर्ल्ड वार जेड’ स्टार अपनी दोनों बेटियों को क्रेमलिन के निकट सैर के लिए ले गए।
इस दौरान आठ वर्षीय जहारा ने गुलाबी और पीले रंग का परिधान जबकि सात वर्षीय शिलोह ने काले रंग का परिधान पहन रखा था। मॉस्को में 49 वर्षीय पिट मॉस्को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान ‘वर्ल्ड वार जेड’ के रूसी प्रीमियर के लिए गये हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 11:54