मॉस को कपड़ों के लिए सहायक की जरूरत

मॉस को कपड़ों के लिए सहायक की जरूरत

मॉस को कपड़ों के लिए सहायक की जरूरतलंदन: सुपरमॉडल केट मॉस ने स्वीकार किया है कि अपने कपड़े सम्भालने के लिए उन्हें एक सहायक की जरूरत है। मॉस को मुताबिक उनके पास काफी अधिक कपड़े हो गए हैं। वेबसाइट `कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम` ने मॉस के हवाले से लिखा है कि मुझे अपने कपड़ों को व्यवस्थित करने और सलीके से रखने के लिए एक पेशेवर सहायक की जरूरत है। मेरे पास काफी अधिक कपड़े हो गए हैं।

मॉस ने माना कि यह जानते हुए कि वह बहुत सारे कपड़ों को दोबारा नहीं पहनेंगी, उनके लिए इन कपड़ों से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है।

मॉस ने कहा, "मैं अपने कपड़ों को खुद से अलग नहीं कर पा रही हूं। मैं जानती हूं कि मैं इनमें से बहुतों को कभी नहीं पहनूंगी लेकिन इसके बावजूद मैं इन्हें खुद से दूर नहीं कर पा रही हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 15:29

comments powered by Disqus