मोरक्को में मिली मोहब्बत से शाहरूख अभिभूत

मोरक्को में मिली मोहब्बत से शाहरूख अभिभूत

मोरक्को में मिली मोहब्बत से शाहरूख अभिभूत मुंबई: मशहूर अभिनेता शाहरुख खान यूं तो जहां भी जाते हैं भीड़ उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है लेकिन हाल में मोरक्को के मारकेच में उन्हें जो प्यार मिला उससे वह भाव विभोर हो गए।

अभिनेता 12 वें मारकेच अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए, जहां मोरक्को के युवराज ने उन्हें मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

जब लोगों को मालूम हुआ कि शाहरुख खान फिल्म महोत्सव में आ रहे हैं तो आयोजन स्थल के बाहर 50,000 से ज्यादा लोग जमा हो गए।

किंग खान की एक झलक पाने के लिए लोग भीषण ठंड में भी अल सुबह तक डटे रहे। शाहरुख ने कहा कि मैं मारकेच फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए गया। उन लोगों का मुझे काफी प्यार मिला। मैं उन्हें बताने गया था कि मुझे भी उनसे उतनी ही मोहब्बत है। उनका प्यार पाकर मैं भावविभोर हो गया। अभिनेता ने कहा कि जेमा अल फना पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। वे मेरा उत्साह बढाने के लिए इंतजार कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 19:10

comments powered by Disqus