Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 20:22
तिरुवनंतपुरम : मैक्सिको की फिल्म निर्देशिका लुसिया कैरेरास का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘नोस वेमोस पापा’ (सी यू डैड) जिंदगी और मौत की जटिलताओं को लेकर उनके डर से प्रेरित है।
अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव के दौरान उन्होंने बताया, ‘‘ यह फिल्म जिंदगी और मौत की जटिलताओं और उन्हें समझने के बारे में है। मौत का डर स्थायी है और इस फिल्म के जरिये मैनें अपने डर को दिखाने की कोशिश की है।’’
उनका कहना है कि वह इस फिल्म को एक मनोवैज्ञानिक फिल्म करार नहीं देना चाहती। उनका मानना है कि यह मनोवैज्ञानिक फिल्म नहीं बल्कि मानव की भावनाओं पर आधारित फिल्म है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 20:22