मौत के भय से कोलिन ने छोड़ दी थी शराब

मौत के भय से कोलिन ने छोड़ दी थी शराब

मौत के भय से कोलिन ने छोड़ दी थी शराब लंदन : हॉलीवुड अभिनेता कोलिन फरेलन ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2005 में जब उसे यह महसूस हुआ कि उसका शरीर साथ नहीं दे रहा है और उनकी मौत नजदीक खड़ी है तब उसने शराब पीना छोड़ दिया।

डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, कई सालों से शराब और मादक पदाथरें की लतों से जूझ रहे ‘सेवन साइकोपैथ’ के स्टार ने अंत में फैसला लिया कि वह इस लत को छोड़ देंगे और वह वर्ष 2005 में एंटिगुआ में नशामुक्ति केन्द्र चले गये।

उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से वह एक डॉक्टर नहीं हैं लेकिन जब आपका शरीर साथ छोड़ रहा हो तब आपको चिकित्सकीय डिग्री की जरूरत नहीं होती है। वास्तव में उन्हें नहीं लगता था कि वह लंबे समय तक जीवित रह सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 13:13

comments powered by Disqus